उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंगराज्य

मेट्रो रेल निगम की दफ्तर में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

नोएडा : सेक्‍टर- 29 स्थित नोएडा मेट्रो रेल निगम के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। उधर, नोएडा मेट्रो के दफ्तर में आग लगने के बाद इसकी लपटें और धुआं दूर-दूर तक देखा गया। नोएडा सेक्टर-29 स्थित एनएमआरसी के कार्यालय में आग लगते ही धुआं निकला फिर आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। बताया जा रहा है कि एनएमआरसी के एमडी के ओएसडी बीएस कोमर के कमरे में यह आग लगी।

हालांकि, आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले जुलाई, 2019 में भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में आग लग गई थी। एनएमआरसी के दफ्तर में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़‍ियां मौके पर पहुंच थीं। वहीं, जुलाई, 2019 में ही दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पुराने फर्नीचर मार्केट में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई थी। आग की लपटें उठती देखकर लोगों ने फौरन दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद कई घंटों की मशक्‍कत के बाद 17 फायर ब्रिगेड की गाड़‍ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

Related Articles

Back to top button