मेयो अस्पताल में प्रशासन की लापरवाही से कटा गरीब का पैर
बाराबंकी: भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन के जिलाध्यक्ष राधेलाल यादव ने संगठन के पदाधिकारियो व सदस्यों के साथ जिला प्रशासन को एक शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर जनपद के तहसील नवाबगंज में स्थित मेयो अस्पताल की लापरवाही से रुष्ट होकर अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। साथ ही दिनांक 07.07.2017 से अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। बताते चले कि थाना जहांगीराबाद स्थित ग्राम मोहीउद्दीनपुर निवासी रामदास पुत्र हज़ारी को दिनांक 09.06.2017 को खेत मे काम करते समय दाहिने पैर में मामूली चोट लगने पर दिनांक 10.06.2017 को रामदास उपचार हेतु अस्पताल गए जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। कुछ दिनों तक भर्ती रहने के दौरान अस्पताल प्रशासन ने उनसे काफी पैसा ऐंठा। और दिनांक 28.06.2017 को रामदास को बिना जानकारी दिए उनके दाहिने पैर का पंजा काट दिया। जब पैर ठीक नहीं हुआ तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल से ये कहकर निकाल दिया कि अब हमारे बस का नहीं है जबकि इस दौरान रामदास ने अपना खेत गिरवी रखकर व बीवी के जेवरात बेचकर डॉक्टरों द्वारा की गई रुपयों की मांग पूरी करता रहा।
प्रार्थना-पत्र देने वालों में जिलाध्यक्ष राधेलाल यादव, जिला प्रभारी शुऐब राईन, जिला महासचिव राम कुंवर चौहान, जिला महासचिव गोण्डा संतोष सिंह, तहसील नवाबगंज अध्यक्ष आफताब आलम, जिला मीडिया प्रभारी इकरार अहमद, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतनाम यादव, क़ानूनी सलाहकार आकिल इरशाद राजा एडवोकेट, जिला संगठन मंत्री मो0 आफताब अंसारी, विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष केके गुड्डू यादव, बंकी नगर अध्यक्ष गुड्डू गौतम, जिला सचिव सुनील कुमार, राहुल गुप्ता, तहसील सचिव रामनगर अनिल कुमार, सावित्री देवी, फूलमती वर्मा, रेशमा, शाहीन, नईमा खातून मानवाधिकार संगठन जिलाध्यक्ष बेबी तबस्सुम, संजय वर्मा, हैदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, राम करन यादव, देशराज लोधी, मो0 अल्ताफ, हाजी महमूद, ब्लॉक अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर मो वसीम, सुरेंद्र कुमार वर्मा, राम करन, विजय, मो अय्यूब कुरैशी, ग्राम शुक्लई अध्यक्ष मो हबीब आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।