राज्यराष्ट्रीय

मेरठ पहुंचने पर गोल्डन गर्ल प्रियंका पंवार का भव्य स्वागत

priyanka pawarमेरठ। एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली प्रियंका पंवार का मेरठ में जोरदार स्वागत किया गया। यूपी के मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव से निकलकर दक्षिण कोरिया में पदक जितने तक के सफर में उन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी कठनाइयों का सामना किया है। गोल्डन गर्ल प्रियंका पंवार इस बात को लेकर आज भी आहत है कि जरा सी असावधानी के चलते उन्हें डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा।मेरठ पहुंची प्रियंका का कहना है कि गांवों में प्रतिभाएं बहुत हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता। उन्हें अपने बूते पर ही अपनी प्रतिभा निखारनी पड़ती है। प्रियंका ने ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एकेडमी बनाए जाने की जरूरत बताया। मेरठ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।प्रियंका ने कहा कि उनके गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उनके पास अवसर नहीं होते। प्रतिभाओं को निखारने के लिए एकेडमी नहीं हैं। ऐसे में उन्हें आगे जाने का अवसर नहीं मिल पाता। खिलाड़ियों को अपने बूते पर आगे बढ़ने का रास्ता तलाश करना पड़ता है। सरकार को ग्रामीण क्षेत्र में निखर रहे खिलाड़ियों की जरूरत का ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button