मेरे लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना बड़ी बात : कंगना
मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना उनके लिये बडी बात है। कंगना रनौत को फिल्म क्वीन में उनके दमदार अभिनय के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है । कंगना का कहना है कि पुरस्कार मिलने के बाद जिंदगी बदली नहीं है। कंगना का मानना है कि लोग अब उनमें भरोसा जता रहे हैं। उन्हें अब नामचीन निर्देशकों से महिला केंद्रित फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्हें यह बदलाव बढिय़ा लगता है। कंगना ने कहा ऐसा नहीं है कि दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद मेरी जिंदगी में कुछ बदल गया है, लेकिन हां यह मेरे कैरियर का एक मुकाम है। लोगों ने अब मुझमें भरोसा दिखाना शुरू किया है। मुझे बड़े-बड़े निर्देशकों की ओर से महिला केंद्रित फिल्मों के ढेर सारे प्रस्ताव मिल रहे हैं। ये सभी ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ मैं हमेशा से काम करना चाहती थी। कंगना ने इससे पूर्व फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। कंगना ने कहा …मैं इस तथ्य की कद्र करती हूं कि मैंने महज 28 साल की उम्र में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिए हैं। मेरे लिए यह बात बहुत मायने रखती है।