स्पोर्ट्स

मेस्सी ने बार्सीलोना को जीत दिलाई

मैड्रिड (ईएमएस)। स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के दो शानदार गोलों की सहायता से बार्सीलोना ने ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वेलेंसिया को 4-2 से हरा दिया। इसी के साथ बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड के बीच अंकों का अंतर भी घटकर दो रह गया है।

वेलेंसिया को सबसे पहले एलियाकिम मंगाला ने बढ़त दिलाई पर लुई सुआरेज ने बार्सीलोना को बराबरी पर ला दिया। सुआरेज पर फाउल करने के लिए मंगाला को बाहर किया गया और पेनल्टी पर गोल दागकर मेस्सी ने बार्सीलोना को 2-1 से आगे बढ़ा दिया।

मुनिर एल हदादी ने मध्यांतर से पहले 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेलेंसिया को बराबरी पर ला दिया। वहीं मेस्सी और आंद्रे गोम्स ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल दागकर बार्सीलोना को तीन अंक दिलाए। वहीं एक अन्य मैच में एंटोनी ग्रिजमैन के फ्री किक पर किये गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 3-1 से पराजित किया। 

Related Articles

Back to top button