मनोरंजन

मैं बचपन से स्पाइडरमैन का फैन रहा हूं: टाइगर श्रॉफ

l_tiger-shroof-1470711210‘…जट’ से क्या उम्मीदें हैं?

उम्मीदें हैं और प्रेशर भी, क्योंकि इससे पहले ‘क्रश’ और ‘रा.वन’ जैसी बड़ी सुपरहीरो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

कॅरियर की शुरुआत में सुपरहीरो प्ले रोल कर रहे हैं?

मैं किसी फिल्म में सुपरहीरो का रोल करना चाहता था। जब मुझे रेमो सर ने फिल्म ऑफर की, तो यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा था।

कौन-सा सुपरहीरो आपकी प्रेरणा रहा है?

ऋतिक से लेकर मेरे डैड तक, सब मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैं बचपन से स्पाइडरमैन का फैन रहा हूं, क्योंकि मुझे उनमें इंसानियत नजर आती है। मैं स्पाइडरमैन भी प्ले करना चाहता हूं। 

सुपरहीरो प्ले करने के लिए कैसे तैयारी की?

मैंने एक्शन सीन और बॉडी लैंग्वेज सही करने के लिए तैयारी की ताकि मैं सच में सुपरहीरो लगूं। यह मेरे लिए चुनौती थी, क्योंकि मैंने पहले कभी हारनेस का इस्तेमाल या फ्लाइंग सीन नहीं किए थे। हारनेस के लिए आपको ध्यान रखना पड़ता है कि आपका शरीर व वजन किसी और के हाथ में है। इसलिए आपको खुद को बैलेंस करना सीखना और उड़ते समय पॉश्चर बनाए रखना होता है…उस पॅाश्चर में रहना आसान नहीं है। 

फिल्म में नाथन जोंस हैं तो क्या आप फिल्म को विदेश में भी प्रमोट करेंगे?

मेरे खयाल से यह प्लान का हिस्सा है, पर फिलहाल हम स्थानीय स्तर पर फोकस कर रहे हैं।

कॉमेडी के साथ एक्शन करना कितना मुश्किल है? 

इस फिल्म के लिए जैकी चैन मेरे रिफरेंस थे, क्योंकि वे एक्शन के साथ कॉमेडी को सहजता से ब्लैड करते हैं। फिल्म में अलग तरह का सुपरहीरो है, कुछ ट्विस्ट के साथ सुपरहीरो। वह आम लड़का है, जो अपनी मां से डरता है। जब वह दुनिया को बचा रहा होता है, तब भी उसकी मां घर लौटते समय लौकी लाने के लिए कॉल करती है। 

फिल्म के लिए मिला अब तक बेस्ट कॉम्प्लिमेंट? 

मैं ओरिजिनल सुपरहीरो ऋतिक रोशन का बड़ा फैन हूं। इसलिए जब ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘मैं इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहा हूं, तो मुझे लगा कि वे कितने अच्छे हैं। 

हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिले तो क्या आप करना चाहेंगे?

क्यों नहीं! पर मुझे अपनी इंडस्ट्री पर गर्व है। बॉलीवुड हॉलीवुड से ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री है।

Related Articles

Back to top button