![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/excise.jpg)
शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में स्थापित मैकडावल शराब कंपनी में तैनात आबकारी विभाग के सिपाही की बीती रात संदिग्ध हालात मेें मौत हो गई। मैकडावल का एक अधिकारी कई घंटे तक शव को लिए इधर उधर घूमता रहा। बाद में दोपहर बाद वह शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां से शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया। सिपाही ब्रजेश कुमार सिंह (37) मूलतः लखनऊ का रहने वाला था। वह काफी समय से रौसर कोठी स्थित मैकडावल शराब कंपनी में पोस्टेड था और कंपनी की ही कालोनी में अकेला रह रहा था। बताते हैं कि देर रात उसने अपने घर पर भी बातचीत की। इसके बाद देर रात स्टाफ के ही कुछ लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। डाक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। लेकिन स्टाफ के लोग उसका नाम व पता इंट्री कराए बगैर ही शव को ले गए। इसके बाद दोपहर तक पता नहीं चला कि स्टाफ के लोग शव को कहां ले गए। दोपहर बाद वे लोग फिर शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उधर, आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर ने थाना रामचंद्र मिशन पहुंच कर सिपाही ब्रजेश की मौत की सूचना दर्ज कराई।