स्पोर्ट्स
मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- ‘300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम’
![मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/kuldeep.png)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वैसे तो ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है, लेकिन ऐसा कई बार देखने को मिला है जब धोनी ने मैदान पर अपने जूनियर खिलाड़ियों की ही क्लास लगा दी हो। इसका खुलासा खुद टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने किया है।![मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/kuldeep.png)
![मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'मैदान पर धोनी ने कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया, बोले- '300 मैच खेलने वाले कप्तान को पागल समझते हो तुम'](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/kuldeep.png)
दरअसल टीम इंडिया के दोनों कलाई स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हाल ही में एक टेलीविजन शो ‘वॉट द डक’ में आए थे। कुलदीप यादव ने शो में एमएस धोनी से जुड़े कई अहम खुलासे किए।
धोनी से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए कुलदीप यादव ने बताया कि एक बार कप्तान धोनी उन्हीं पर भड़क उठे थे। यह वाकया इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच का है।
इस मैच में एक समय जब कुलदीप यादव श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, तब कप्तान धोनी ने उन्हें विकेटों के पीछे से आवाज लगाते हुए कहा था, ‘कवर से फील्डर हटाकर प्वॉइंट पर रख ले और बाहर की तरफ गेंद डाल।’
लेकिन धोनी की इस राय को कुलदीप यादव ने फालतू समझा और कहा, ‘नहीं नहीं… रहने दो यह फील्डिंग ज्यादा बेहतर है।’ इस पर माही बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने मैदान पर ही कुलदीप को बुरी तरह झाड़ दिया।
धोनी ने कुलदीप यादव को उंगली के इशारे से पास बुलाया और कहा, ‘तुम क्या 300 क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बेवकूफ समझते हो?’ यह बात सुनते ही कुलदीप का चेहरा उतर गया और उन्होंने चुपचाप फील्डिंग में परिवर्तन कर दिया।
अगले ही ओवर में धोनी का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। कुलदीप यादव की गेंद पर श्रीलंका का एक बल्लेबाज प्वॉइंट पर खडे़ फील्डर को कैच थमा बैठा। उस दिन कुलदीप यादव को पहली बार धोनी के अनुभव का एहसास हुआ।
बता दें कि यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं था जब धोनी ने किसी प्लेयर को मैदान पर ही फटकार लगाई हो। इससे पहले और इसके बाद भी कई बार ऐसा हो चुका है।
इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में धोनी ने मनीष पांडेय को जमकर लताड़ा था। यह वाकया टीम इंडिया की पारी के आखिरी ओवर का है।
दरअसल धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद के बाद धोनी को पांडेय पर चिल्लाते हुए देखा गया था। धोनी ने पांडेय पर भड़कते हुए कहा, ‘ओये…. यहां देख ले..इधर-उधर कहां देख रहा है।’ इस दौरान धोनी पर उनका गुस्सा इस कदर हावी हो गया कि अगली ही गेंद पर उन्होंने जबरदस्त छक्का जड़ दिया।