टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मैन वर्सेस वाइल्ड: शूटिंग के दौरान बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने उठाए खूब खतरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। मोदी कार्यक्रम के संचालक बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल में लगभग अकेले घूमे, जहां बाघ, हाथी और जंगली जानवरों के आने का खतरा रहता है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग के दौरान जानवरों से उनकी सुरक्षा के लिए न तो एसपीजी और न ही वन्य कर्मियों ने अलग से प्रबंध किया था। ज्यादा से ज्यादा वे ऐसी स्थिति में पटाखे चला सकते थे या हवा में फायरिंग कर सकते थे, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ी। कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को किया जाएगा। उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, शूटिंग स्थल से लगभग 100 मीटर दूरी पर 25 वनकर्मी तैनात थे और पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान भी लगभग 50 मीटर दूर थे। केवल तीन जवान कैमरामैन के पीछे थे।

शूटिंग के दौरान एसपीजी कर्मियों की सलाह को दरकिनार कर मोदी ने रामगंगा नदी को ग्रिल्स द्वारा झाड़ियों और लताओं की मदद से बनाई नाव के जरिये पार किया। कुछ देर बाद नाव तेज बहाव में डूबने लगी। घबराकर ग्रिल्स पानी में उतर गए और बर्फीले पानी में तैरते हुए नाव को किनारे की ओर धकेलने लगे।

हालांकि मोदी ने धैर्य नहीं खोया। इसके बाद मोदी ने ढिकाला टूरिस्ट कांप्लेक्स के नजदीक घास के मैदान में शूटिंग की। बाघ और हाथी अक्सर इस मैदान को पार कर नदी की ओर जाते दिखाई दे जाते हैं। यहां ग्रिल्स ने मोदी के साथ जंगल में जिंदा रहने के कुछ गुर साझा किए और मोदी से हिमालय पर अकेले रहने के अनुभव सीखे।
बिताया डेढ़ घंटे का समय
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ग्रिल्स ने लगभग डेढ़ घंटे का समय बिताया और इस दौरान उनके साथ दो कैमरा क्रू और साउंड रिकॉर्डिंग करने वाले रहे। हालांकि ग्रिल्स ढिकाला टूरिस्ट कांप्लेक्स में तीन दिन रुके और कार्यक्रम की शूटिंग की।

खाली कराया कांप्लेक्स

तैंतीस कमरों वाला ढिकाला टूरिस्ट कांप्लेक्स चारों ओर से बिजली के तारों से घिरा है और पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन शूटिंग के दौरान कांप्लेक्स को पूरी तरह खाली करा लिया गया था। पहले से कराई गई सभी बुकिंग कैंसल कर पैसे रिफंड कर दिए गए थे।

मोदी से सीख लेकर पर्यटन मंत्रालय ने ‘वाइल्डलाइफ’ को बनाया थीम

पीएम मोदी के कार्यक्रम से सीख लेते हुए पर्यटन मंत्रालय ने अगले दो माह के लिए अतुल्य भारत अभियान के लिए ‘वाइल्ड लाइफ’ को थीम बनाने का फैसला किया है। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम से बड़ा भारत के लिए कोई आइकन नहीं हो सकता, चाहे वे वाइल्ड लाइफ हो, पर्यटन हो या कुछ और। उनका कार्यक्रम सोमवार को दिखाया जाएगा और हमने अतुल्य भारत अभियान के लिए इसे अपनी थीम बनाने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button