
नई दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने उन सभी खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह बढ़ती आतंकी घटनाओं के कारण अपने गृहराज्य मणिपुर को छोड़ने पर विचार कर रही हैं। मैरीकॉम ने इन सभी खबरों को सिरे से नकारते हुये कहा कि एक दैनिक अखबार ने उनके हवाले से जो बयानबाजी की है वह सरासर गलत है। खबरों में कहा गया था कि पूर्वोत्तर भारत में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं को देखते हुये मैरीकॉम अपने गृहराज्य मणिपुर को छोड़ने पर विचार कर रही हैं। हाल ही में मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने एक बयान में कहा, ‘प्रिय मित्रों, एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के संदर्भ में मैं विनम्रता और निष्ठा से यह घोषणा करती हूं कि मणिपुर में आतंकवाद की स्थिति को लेकर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी अपने गृह राज्य को छोड़ने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मैं यहां की निवासी हूं और हमेशा यहीं रहूंगी। मुझे गर्व है कि मैं दिल से भारतीय हूं। जय हिंद।’