राष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश की साइकिल यात्रा से प्रेरणा लें राजनीतिज्ञ: चाौधरी

rajendra-chaudhariलखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चाौधरी ने आज यहां कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा से देश के समस्त राजनीतिज्ञों को प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि वे भी इस तरह के अवसरों पर सार्वजनिक रूप से साइकिल चलाकर लोगों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश करें। ज्ञात है कि सैफई महोत्सव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद साइकिल रेस में शामिल हो गए। उन्होने इस अवसर पर स्वयं साइकिल चलायी। चाौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्य उनकी शालीनता, सरलता के साथ ही पर्यावरण रक्षा की दिशा में भी एक ठोस पहल है। अन्य राजनीतिज्ञ भी ऐसा करें तो सेहत के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है। सैफई महोत्सव के कारण ग्रामीण खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह पैदा हुआ है। आने वाले दो चार वर्षो में अन्य राज्य भी इसकी नकल करेगें। चाौधरी ने कहा है कि खेल के क्षेत्र में भारत को दुनिया में सिरमोर बनना है तो सरकारों को आगे बढ़कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति आकर्षण पैदा करना होगा। इसके लिए ग्रामीण खेलों को भी तरजीह देना होगा। सैफई महोत्सव इस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। चाौधरी ने कहा है कि प्रयाग में हुए कुंभ मेले की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और राज्य सरकार की सम्पूर्ण विश्व में प्रंशसा हो चुकी है। इस साल भी प्रयास में चल रहे माघ मेले के लिए राज्य सरकार ने बेहतर इंतजाम किए है। प्रयाग में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु स्थानीय व्यवस्थाओं से पूर्णतया संतुष्ट हैं।

Related Articles

Back to top button