फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

अदम्य साहस के लिए जीएम ने किया पांच जवानों को सम्मानित

24114RP 051गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक कृष्ण कुमार अटल ने महाप्रबन्धक कक्ष में आयोजित समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के पॉच सदस्यों को आपदा के समय उनके अदम्य साहस एवं त्वरित कार्यवाही के लिये नगद पुरस्कार एवं प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रेलवे सुरक्षा बल के चन्द्रिका प्रसाद सहायक उप निरीक्षक, उमेष प्रसाद हेड कान्सटेबल, जय प्रकाष यादव कान्सटेबल, ओ.पी.सिंह कान्सटेबल तथा राजकुमार पाठक हेड कान्सटेबल 26 मई, 2014 को चुरेब स्टेषन पर दुर्घटनाग्रस्त हुई 12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस की स्कोर्ट पार्टी में कार्यरत थे। रेलवे सुरक्षा बल के इन सदस्यों ने दुर्घटना की सूचना तत्काल लखनऊ के अधिकारियों को भेजी तथा बचाव अभियान में अदम्य साहस का परिचय देते हुये घायलों को अतिषीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी। इन रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों की कर्तव्य परायणता एवं मानवता की सेवा की भावना की रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), एन.ई.सर्किल ने भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि दुर्घटना से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिये रेल प्रषासन के हर स्तर पर उत्कृष्ट कार्य क्षमता एवं दक्षता प्रदर्षित की गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक घंटे के अन्दर महाप्रबन्धक श्री अटल प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ घटना स्थल पर पहुच गये तथा राहत एवं बचाव कार्यो की देख-रेख प्रारम्भ किया। तत्काल दो दुर्घटना सहायता चिकित्सा गाड़ियॉ (एआरएमई) तथा दो दुर्घटना सहायता गाड़ियॉ (एआरटी) घटना स्थल पर भेजी गई। 20 डाक्टरों एवं सैकड़ों पैरा-मेडिकल का दल दिन-रात घायलों के उपचार में लगा रहा। कड़ी मेहनत एवं दूरदर्षिता के फलस्वरूप बाधित रेल पथ पर यातायात 24 घंटे में प्रारम्भ हो गया तथा 48 घंटे से पहले ही गाड़ियों का आवागमन पूर्णतः सामान्य हो गया। महाप्रबन्धक स्वंय पचास घंटे से अधिक समय तक दुर्घटना स्थल पर डटे रहे तथा राहत एवं बचाव कार्य में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कराया।

Related Articles

Back to top button