ज्ञान भंडार
मैसेंजर गेम्स का लाभ उठाएंगे सभी यूजर्स
फेसबुक ने इंस्टेट गेम्स को पहले लिमिटेड यूजर्स के लिए ही लागू किया था. लेकिन अब इसके सफल परिणाम आने के बाद से सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते है. बताते चले फेसबुक के पास लगभग 1.2 अरब सालाना यूजर्स होते है,
यह भी पढ़े: 55 लाख कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी
यह इंस्टेंट गेम्स पिछले साल नवंबर में क्लोज्ड बीटा वर्शन के रूप में लांच हुआ था. इसमें पैक मैन और गालागा जैसे गेम्स शामिल हैं. वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफार्म पर फेसबुक ब्राउसर हॉलमार्क शुरू हो सकता है. वही इस गेम के डेवलपर जिंगा का ‘वर्ड्स विथ फ्रेंड्स’ जैसे गेम दिए जाएंगे जो यूजर्स को मोबाइल गेमिंग के पुराने दौर में ले जाएंगे.
फेसबुक ने इसका एलान एफ8 डेवलपर्स बैठक के दौरान की है. इसके साथ ही कंपनी टर्न आधारित गेम प्ले भी लांच कर दिया है. जिसमें गेम मेकर्स को लीडरबोर्ड और टूर्नामेंट को भी शामिल किया जा सकता है.