स्पोर्ट्स

मोईन अली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड चेन्नई टेस्ट में

moin-1CHENNAI: पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज मोईन अली ने जमकर बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इस शतक के साथ ही वो भारत में इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले कुछ खास बल्लेबाजों की कतार में आ खड़े हुए।

चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन मोईन अली ने नाबाद 120 रन की पारी खेली। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ये उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में राजकोट में 117 रन की पारी खेली थी।
इस दो शतक के साथ ही मोईन अब इंग्लैंड की तरफ से भारत में किसी भी क्रिकेट सीरीज में दो शतक लगाने के मामले में छठे खिलाड़ी बन गए हैं। मोईन अली से पहले भारत के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से भारत में किसी भी क्रिकेट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने दो शतक लगाए हैं। 
1.के. बैरिंग्टन (1961/62)
2.सी. काउड्रे (1964)
3.एम. गैटिंग (1984/85)
4.ए. स्ट्रॉस (2008)
5.एलिएस्टर कुक (2012)

Related Articles

Back to top button