मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन होगा Moto C, कीमत 5,999 रुपये
भारतीय बाजार में मोटोरोला का एक नया बजट स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Moto C भारत में बिक रहा है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. केरल के ऑफलाइन रिटेलर ने पुष्टि की है कि वहां इसे बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘मां, मुझे माफ कर देना, मैं ज़िंदगी से अब और नहीं लड़ सकती
Moto C पहले की कुछ बाजारों में उपलब्ध है. 5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिकस्ल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
खास बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड का मौजूदा वर्जन Nougat 7.0 दिया गया है. इसकी बैटरी 2,350mAh की है.
तस्वीरों को देखें तो पाएंगे कि इस स्मार्टफोन कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का न होना बाजार में इसे रेस में पीछे कर सकते है. क्योंकि शाओमी इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर देती है.
स्पीकर ग्रिल स्मार्टफोन के पीछे है जबकि ऑडियो जैक ऊपर की तरफ दिया गया है . यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ उपलब्ध हो सकता है. एक वर्जन में 3G होगा जबकि दूसरे में 4G दिया जा सकता है. हालांकि रिटेलर के पास कौन सा वर्जन उपलब्ध है यह साफ नहीं है. फिलहाल कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नही कहा है.