
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर तेईसवीं बार मन की बात करेंगे। पीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी कश्मीर की चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि कल ही जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम से मुलाकात की थी, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पीएम जम्मू कश्मीर को लेकर बेहद चिंतित हैं।
हालांकि महबूबा ने ये साफ नहीं किया था कि कश्मीर में हालात सुधारने के लिए केंद्र की ओर से क्या ठोस पहल की जाने वाली है। आज मुमकिन है पीएम मोदी अपने मन की बात में कश्मीर की समस्या का कोई समाधान बता सकते हैं।