![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/modi-file1.jpg)
रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हंगामा का सामना करना पड़ा। हेमंत सोरेन जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। मंच पर बैठे प्रधानमंत्री ने हाथों से इशारा करके लोगों को शांत कराया और उसके बाद सोरेन ने अपना भाषण शुरू किया। इसी तरह की संभावित स्थिति से बचने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण घोषणा कर चुके हैं कि वह आज नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। मोदी का कार्यक्रम नागपुर में शाम को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के धुर्वा इलाके में प्रभात तारा मैदान में बेड़ो में बने पावर ग्रिड के सब स्टेशन, आईओसी की पाइप लाइन, उत्तरी कर्णपुरा में एनटीपीसी की बिजली परियोजना के कार्य का ऑनलाइन शुभारंभ किया।