राष्ट्रीय

मोदी कैलिफोर्निया में फेसबुक मुख्यालय जाएंगे

fb1

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अपने अमेरिका दौरे के दौरान कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक मुख्यालय भी जाएंगे। इस सोशल नेटवर्किंग साइट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने रविवार को अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में फेसबुक मुख्यालय आएंगे। मैं और प्रधानमंत्री मोदी इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे समुदाय एक-दूसरे के साथ मिलकर सामाजिक-आर्थिक समस्या पर काम कर सकते हैं।’’
मोदी अमेरिका में 23 से 28 सितंबर तक रहेंगे और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर फेसबुक मुख्यालय के निमंत्रण के लिए जुकबर्ग को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘फेसबुक मुख्यालय के निमंत्रण के लिए मिस्टर मार्क जुकबर्ग को धन्यवाद। मुख्यालय के टाउनहॉल में 27 सितंबर को रात 1० बजे सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा सत्र में कई सारे मुद्दे शामिल होंगे,और निश्चित रूप से यह यादगार होगा।’’ जुकरबर्ग ने भी कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 27 सितंबर को होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हम आपके सवाल भी सुनना चाहते हैं। अगर आपके मन में भी इस मुद्दे को लेकर सवाल है तो आप टिप्पणी बॉक्स में अपने सवाल लिखिए, हम ज्यादा से ज्यादा सवालों को इसमें शामिल करने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं इस कार्यक्रम के लाइव वीडियो साझा करूंगा, इसके अलावा प्रधानमंत्री के फेसबुक पृष्ठ पर भी साझा करूंगा। मैंने पिछले साल प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे उनकी खातिरदारी का मौका मिलेगा।’’ मोदी ने लिखा, ‘‘यह कार्यक्रम आपकी भागीदारी के बिना अधूरा है। फेसबुक पर अपने सवाल साझा करें। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप’ पर अपने सवाल साझा करें। आपके सवाल कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे।’’

Related Articles

Back to top button