मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में तिलमिलाहट साफ दिखी। राजेंद्र कुमार का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला।
केंद्र सरकार पर निचले स्तर की सियासत करने का आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा कि पंजाब, गोवा व गुजरात में आप को मिल रहे जनसमर्थन से केंद्र सरकार घबरा गई है। राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और अधिकारियों के तबादले इसी का नतीजा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी कोशिश दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की है। राजेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात महीने से मामला चल रहा है