मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए की सलमान खान की सराहना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/modi_salman.png)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वच्छता अभियान के लिए सलमान खान की सराहना की और कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की स्वच्छता पहल सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे के लिए अनेक लोगों को ‘‘प्रेरित’’ करेगी । सलमान द्वारा अपने स्वच्छता अभियान की तस्वीरें फेसबुक पर डाले जाने के बाद मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एट बीइंगसलमानखान का प्रयास महत्वपूर्ण है जो स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे के लिए अनेक लोगों को प्रेरित करेगा। माईक्लीनइंडिया ।’’ मोदी ने सलमान के फेसबुक पोस्ट पर रीट्वीट किया। इस पोस्ट में सलमान ने प्रधानमंत्री की स्वच्छता पहल में योगदान देते हुए हाथ में झाड़ू उठाए अपनी तस्वीरें डालीं। अभिनेता ने ट्वीट किया था, ‘‘स्वच्छ भारत पहल शुरू करने और मुझे नामांकित करने के लिए मैं एक बार फिर एट नरेंद्रमोदी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’ मुंबई के कारजात में कल सलमान ने अपने को मिली स्वच्छता जिदारी की शुरूआत करते हुए इस अभियान में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सहित नौ जानी मानी हस्तियों को नामांकित किया। सलमान के फेसबुक संदेश में लिखा है, ‘‘मैंने कल कारजात से शुरूआत की।