टॉप न्यूज़

मोदी सरकार इम्पलॉयमेंट बूस्टिंग की तैयारी में, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

jobs_1458380098हर साल करीब एक करोड़ युवा रोजगार के लिए बाजार में उतरते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से रोजगार की दर काफी गिरी है। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव शंकर अग्रवाल खुद मानते  हैं कि मौजूदा समय में रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं है। इसका कारण वैश्विक अर्थ व्यवस्था में मंदी का असर है। इसके चलते मांग और आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन अग्रवाल के मुताबिक ऐसा अधिक दिनों तक नहीं रहने वाला है।
 
केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव ने अमर उजाला से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि जल्द रोजगार क्षेत्र में बड़ा जमीनी बदलाव दिखाई देगा। केन्द्र सरकार इम्पलॉमेंट बूस्टिंग की प्रक्रिया में हैं। इतना ही नहीं केन्द्र सरकार युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुरुप सम्मानजनक रोजगार मिलने के प्रति भी गंभीर है। 

अग्रवाल के अनुसार जल्द ही स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी का असर दिखने वाला है। श्रम एवं रोजगार सचिव के अनुसार केन्द्र सरकार ने देश में मांग और मांग के आधार पर उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से उपाय किए हैं।

Related Articles

Back to top button