राष्ट्रीय

मोदी से दोस्ती गांठने के लिए बेकरार है अमेरिका : अधिकारी

Nisha-Desai-Biswalनई दिल्ली। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए अमेरिका के उप विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने सोमवार को कहा कि भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती करने के लिए अमेरिका अत्यंत उत्सुक है क्योंकि मोदी भारतीयों की ‘उम्मीदों और आकांक्षाओं’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। बिस्वाल ने कहा ‘‘अमेरिका मौजूदा अवसर और नई सरकार के साथ साझेदारी को लेकर अत्यंत उत्सुक है…क्योंकिा हम मोदी के पक्ष में मिले जनादेश की अनुगूंज सुन रहे हैं। वे भारतीय जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रतीक बनकर उभरे हैं।’’ बिस्वाल ने कहा ‘‘भारत की उन उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अमेरिका उसका साझीदार बनना चाहता है।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा मोदी से मिलने के लिए बेकरार हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2००2 के गुजरात दंगों की आड़ लेते हुए गुजरात का मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने हर बार वीजा देने से मना करता रहा था।

Related Articles

Back to top button