फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जल्द : राजनाथ

नई दिल्ली : चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार के एक राष्ट्रीय चैनल द्वारा बुलाई गई पंचायत में शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर उनसे दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर सवाल किए गए जिसके बाद राजनाथ ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सरकार इस पर काम कर रही है, लेकिन वह प्लान को डिस्क्लोज नहीं करेंगे। हालांकि राजनाथ ने इशारों-इशारों में कहा कि इन 2 मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है। राजनाथ के कहा आतंकियों और अपराधियों के खिलाफ जो करना चाहिए, उनकी सरकार कर रही है, लेकिन परिणाम आने में टाइम लगता है। राजनाथ ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भी घोषणा नहीं की थी। ऐसे में हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई भी बिना कोई घोषणा की होगी, लेकिन जब होगी तो लोगों को पता जरूर चल जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी में बंटवारे के बाद से पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि गृह मंत्री राजनाथ ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button