उत्तर प्रदेश
मौज में हैं केले की खेती करने वाले किसान
संतकबीरनगर : किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को लेकर सरकार भले ही तमाम योजनाएं बनाने में लगी हो, लेकिन किसान अपनी खेती को लाभप्रद बनाने के लिए हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। कहते हैं कि आदमी को अगर कुछ करने की चाह हो तो रास्ते खुद बा खुद मिल जाते हैं और जिंदगी को नई राह मिल जाती है। इसी का जीता-जागता उदाहरण पेश कर रहे हैं केले की खेती करने वाले उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल एवं सांथा ब्लाक क्षेत्र के किसान जिन्होंने परंपरागत खेती से हटकर लाभकारी फसल के रूप में केले की खेती को अपनाया और अपनी आय में वृद्धि की है। इसका प्रभाव जिले के अन्य ब्लाकों के किसानों पर भी पड़ रहा है।