मनोरंजन
म्यूजिक़ बैंड से प्रेरित है ‘लखनऊ सेंट्रल’
मुंबई : इन दिनों कई ऐसी फिल्में आ रही हैं जिनमें फिल्म का विषय संगीत से जोड़ा गया है। किसी फिल्म में रॉक स्टार दिखाया गया है, तो किसी फिल्म की कहानी गायक या गायिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में भी संगीत अहम भूमिका निभाता है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म के केंद्र में लखनऊ की एक जेल है जहां कैदियों का एक बैंड है और इसी बैंड से प्रेरित है यह फिल्म।
लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर पहली बार उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति किशन मोहन गिरहोत्रा की भूमिका निभा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का रहने वाला है और एक महत्वाकांक्षी गायक बनना चाहता हैं। किशन, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को अपना गुरु मानते हैं। इस गायक की जि़ंदगी में कितनी उथल-पुथल होती है, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा जिसमें डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल, रोनित रॉय, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा, इनामुल्लाख, उदय टिकेकर, सुख कुंवर जैसे कुछ बेहतरीन कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।