टॉप न्यूज़मनोरंजन

राणा दग्गुबत्ती की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की रिलीज डेट हुई फाइनल

मुंबई :  राणा दग्गुबत्ती की आगामी फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ काफी समय से चर्चा में हैं। ‘हाथी मेरे साथी’ जंगल पर आधारित एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में राणा दग्गुबत्ती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज डेट जारी कर दी

फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण आदर्श ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा-‘ राणा दग्गुबत्ती ,श्रिया पिलगांवकर, जोया हुसैन और पुलकित सम्राट अभिनीत फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ 26 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित है। इरोस मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’

किरदार का नाम बनदेव

फिल्म में राणा दग्गुबती के किरदार का नाम बनदेव है। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की कहानी असम के काजीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं। इस फिल्म का नाम तमिल भाषा में ‘कादन’ और तेलुगु भाषा में ‘अरन्या’ रखा गया है।

यह फिल्म पिछले साल ही 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण यह समय से रिलीज नहीं हो पाई। जिसके बाद मेकर्स इस फिल्म को इसी साल मकर संक्रांति पर रिलीज करने का फैसला लिया था,लेकिन किन्ही कारणों से इस फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर से आगे बढ़ाया गया और अब यह फिल्म फाइनली इसी साल 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: राज्यपाल आनंदीबेन ने केन्द्रीय कारागार शिवपुर का किया निरीक्षण 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

गौरतलब है इसके पहले 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ भी इस टाइटल पर बनी थी। हालांकि यह फिल्म राजेश खन्ना की फिल्म का रीमेक नहीं है।

Related Articles

Back to top button