अजब-गजब

यहाँ ये रोबोट परोसते हैं खाना, साथ में करते हैं डांस और बातें भी

बुडापेस्ट में एक ऐसा कैफे शुरू किया गया है जहां रोबोट न सिर्फ खाना सर्व करते हैं, बल्कि कस्टमर से बातें भी करते हैं और माहौल अच्छा हो तो डांस भी कर सकते हैं. ये रोबोट कस्टमर को जोक भी सुना सकते हैं.

एन्जॉय बुडापेस्ट कैफे को आईटी कंपनी E-Szoftverfejlesztő ने शुरू किया है. इसमें स्टाफ के तौर पर रोबोट की एक टीम को लगाया गया है. इस कैफे का उद्देश्य लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रूबरू कराना है.

कैफे में रोबोट तय रास्तों से अपने हाथों में खाना लेकर कस्टमर तक पहुंचते हैं. लोगों को रोबोट के रास्ते से अलग रहने को कहा जाता है. वहीं कुछ रोबोट रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करते हैं और कस्टमर के साथ डांस भी कर सकते हैं.

कैफे के ऑनलाइन रिव्यू से सामने आया है कि लोग रोबोट वाले कैफे को लेकर काफी खुश हैं. कंपनी ने कहा है कि 16 से 20 रोबोट को इस कैफे में काम दिया गया.

हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है कि कैफे में इंसानी वर्कर्स की जरूरत खत्म हो गई है. करीब 12 घंटे तक इन रोबोट के काम करने के लिए कई टेक्नेशियन को भी यहां नौकरी दी गई जो इनकी देखरेख करते हैं.

Related Articles

Back to top button