Business News - व्यापारअजब-गजबफीचर्ड

GST से फिल्मों की दुनिया में ‘कहीं खुशी कहीं गम’

आज से पूरे देश में गुड्स एंड सर्विसिस टैक्स यानी जीएसटी लागू हो गया है, जीएसटी का आपकी जिंदगी पर क्या असर होगा इसका पता लगने में अभी वक्त है.
GST से फिल्मों की दुनिया में 'कहीं खुशी कहीं गम'लेकिन फिल्मी दुनिया पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है, तमिलनाडु के सिनेमाघर मालिकों ने 3 जुलाई यानी सोमवार से सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सिर्फ आज रात 12 बजे तक

सिनेमाघर मालिकों ने ये बंद जीएसटी पर संशय की स्थिति को देखते हुए बुलाया है, 3 जुलाई से तमिलनाडु में सभी फिल्मों के शो कैंसिल रहेंगे, सिनेमाघर मालिक चाहते हैं कि राज्य सरकार साफ करें कि जीएसटी लागू होने के बाद कितना कर लगेगा.

तमिलनाडु में सोमवार से करीब 800 थिएटर्स में फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी. तमिलनाडु के सिनेमाघर मालिक चाहते हैं कि जिस तरह केरल सरकार ने साफ किया है कि जीएसटी के ऊपर अलग से कोई कर नहीं लगाया जाएगा, ऐसी ही सफाई तमिलनाडु सरकार भी दें.

सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि अगर जीसएटी के ऊपर मनोरंजन कर अलग से लगाया जाएगा तो उनके लिए थिएटर चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में मनोरंजन कर की दर अलग अलग है, इसलिए जीएसटी लागू हो जाने के बाद कहीं मूवी टिकट पहले के मुकाबले सस्ती हो जाएगी तो कहीं ये पहले से महंगी मिलने लगेगी.

हालांकि अब आपको मल्टीप्लैक्स और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर खाने पीने और पानी की बोतल के लिए अलग-अलग दाम नहीं चुकाने पड़गें, अब आप पानी की बोतल मल्टीप्लैक्स में जाकर खरीदें या बाहर से, आपको एक जैसे दाम चुकाने होंगे.

आप कह सकते हैं कि जीएसटी का अभी सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है, पूरी फिल्म और इसका क्लाइमेक्स जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा, क्योंकि आने वाली दिनों में ही जीएसटी के व्यापक असर का पता लग पाएगा.

 

Related Articles

Back to top button