अपराधउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय
यहां क्राइम के लिए बिकता है हाईवे, अपराधी लगाते हैं बोलियां
लचर कानून व्यवस्था की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश से एक और हिला देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा में क्राइम करने के लिए हाईवे को बेचा जा रहा है। जरायम की दुनिया से आई यह खबर वाकई हैरान करने और डरा देने वाली है। अपराधी यहां पर इलाकों के लिए बोलियां लगाते हैं।
पहले सल्ली नाम का शख्स इन इलाकों को बांटता था, लेकिन अब शख्स साहून इन्हें बांट रहा है। उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और तेलंगाना तक वारदातें की जा रही हैं। खास बात यह है कि बदमाशों के गिरोह ने कैश की सटीक सूचना देने के लिए अपने एजेंट भी छोड़े हुए हैं। उन्हें हर वारदात के बाद कमीशन दे दिया जाता है।
साहून के गैंग में 12 बदमाश बताए जाते हैं। इनमें हापुड़ का लीलू, हरियाणा का उमर, मुस्तकीम और कासिम शामिल हैं। एक तुर्रा नाम का शार्प शूटर, जो पहले सल्ली गैंग में था वह भी साहून के साथ ही जुड़ गया है। पुलिस का कहना है कि अब साहून ने अपने साथ जो गैंग जोड़ें हैं वह सभी हाईवे पर लूटपाट करते हैं।
साहून वारदात करने के लिए इन्हें गाड़ियां और हथियार उपलब्ध कराता है। हैदराबाद, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में हाईवे पर जो भी वाहन लूटा जाता है उसे लेकर मेवात पहुंच जाते हैं।
साहून की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों को लगाया गया है। स्वाट टीम भी दबिश दे रही है। हाईवे पर 55 बैरियर लगाकर ड्यूटियां कराई जा रही हैं। हाईवे की सुरक्षा को चौकस इंतजाम किए गए हैं। साहून को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।