राष्ट्रीय

जेल से व्यवसायी को आया कॉल, 10 लाख की रंगदारी दो वरना…

threat-callसमस्तीपुर. बिहार सीतामढ़ी जेल से अपराध का संचालन रूकने का नाम नहीं ले रहा. जेल मे बंद कुख्यात अपराधी राकेश दास ने एक व्यवसायी से मोबाईल के जरिये दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है, रंगदारी के रूपए नहीं दिये जाने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी है.

सीतामढ़ी के बथनाहा के महुआवा का रहने वाला चिमनी व्यवसायी कमलेश साह को पहला धमकी भरा फोन पांच जनवरी को आया. उसने स्थानीय बथनाहा थाने को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कमलेश की शिकायत पांच दिनों बाद थाने मे दर्ज की.

रंगदारी के लिए धमकी दिए जाने के बाद से व्यवसायी का पुरा परिवार दहशत के साये मे जीने को विवश है. मामले में पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगायी जा सकती है कि थाने मे शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी पीड़ित व्यवसायी कमलेश साह को लगातार जेल से रंगदारी के लिये धमकी मिल रही है.

मालूम हो कि रंगदारी के इस मामले से पहले भी सीतामढ़ी का जेल काफी सुर्खियों में रहा है. कुख्यात अपराधी संतोष झा जो बिहार पुलिस के लिये सिर्दर्द बना हुआ है इसी जेल मे बंद था.

Related Articles

Back to top button