अजब-गजब
यहां सैलरी बढ़ने पर विरोध करने लगे डॉक्टर्स, बोले- हमें नहीं चाहिए इतने पैसे
नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी चिंता का सबब उनका मेहनताना यानी सैलरी ही होती है। चाहे मजदूर हो या फिर डॉक्टर से लेकर इंजीनियर हर किसी को ऊंची सैलरी की चाहत है। सोचो अगर कोई खुद सामने से बोले कि हमारी सैलरी बहुत ज्यादा है। हमें इतने पैसों की जरूरत नहीं। चौंक गए न! मगर ये सच है।
दरअसल, कनाडा के डॉक्टरों, मेडिकल स्पेशलिस्ट और मेडिकल के छात्रों ने सैलरी बढ़ने पर एक पिटीशन फाइल की है। पिटीशन में लिखा है कि उनकी बढ़ी हुई सैलरी को जरूरतमंद नर्सों और मरीजों को दिया जाए। उनके अनुसार 25 फरवरी को जारी हुए इस पिटीशन से अब तक 700 लोग जुड़ चुके हैं।