अद्धयात्म
यह उंगली बताती है आप बड़े ही भाग्यशाली और धनवान बनेंगे

हथेली में अंगूठे के बाद जो उंगली आती है उसे तर्जनी उंगली कहते हैं जिसे हस्तरेखा विज्ञान में गुरु की उंगली भी कहते हैं। इस उंगली से व्यक्ति गुरु ग्रह की स्थिति को जाना जाता है। गुरु की इस उंगली की बनावट से व्यक्ति के धन, भाग्य, मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा को भी जाना जाता है तो आइये देखें आपकी यह उंगली क्या कहती है।

हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि तर्जनी उंगली की लंबाई अगर मध्यमा से अधिक है तो व्यक्ति भाग्यशाली हैं। ऐसे व्यक्ति मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है।
जिनकी तर्जनी उंगली अनामिका उंगली के बराबर रहती है वह वफादार और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं। यह दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह जिन कार्यों से जुड़े होते हैं उसमें कार्यकुशलता हासिल करते हैं। इनका यही स्वभाव इन्हें जीवन में सफल बनाता है।
तर्जनी उंगली जिनकी अनामिका से छोटी होती है वह निराशवादी होते हैं। इनके अंदर ईर्ष्या की भावना रहती है और यह किसी भी प्रकार से अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते हैं।
तर्जनी उंगली का झुकाव अंगूठे की ओर होना दर्शाता है कि व्यक्ति बहुत अधिक महत्वाकांक्षी और दृढ़ इच्छा वाला है। ऐसे व्यक्ति जो ठान लेते हैं वह पूरा करके रहते हैं। इसलिए इन्हें जीवन में वह हर चीज हासिल होती है जिसकी यह चाहत करते हैं।
जिनकी हथेली में तर्जनी उंगली मध्यमा की ओर झुकी होती है वह कमजोर मानसिकता वाले व्यक्ति होते हैं। इनमें साहस की कमी होती है यह इनकी अफलता का बड़ा कारण होता है।