फरीदाबाद। रेलवेने ट्रेन एट ग्लांस एक अक्टूबर से लागू कर दिया है। नई टाइम टेबल में अनेक ट्रेनों के समय और प्रारंभिक स्टेशन बदल दिए गए हैं। इसी तरह कई ट्रेनों के नाम-नंबर भी बदल दिए गए हैं। जबकि कई की रफ्तार बढ़ाई गई है। फरीदाबाद स्टेशन पर रुकने वाली 26 ट्रेनें भी इस बदलाव में शामिल हैं। रेल मंत्रालय ने बुधवार को 2015-16 के लिए अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी “ट्रेंस एट ग्लांस” जारी कर दी। यह गुरुवार से ही लागू हो गई। फिलहाल अभी स्टेशनों के पास किताब नहीं आई है। लेकिन उन्हें ट्रेनों के समय में बदलाव की जानकारी मिल चुकी है। गुरुवार को फरीदाबाद स्टेशन पर बदलाव में शामिल ट्रेनें नए समयानुसार आईं। इसके अलावा सभी 17 रेलवे जोनों ने भी अपने-अपने टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। अखिल भारतीय समय सारिणी को रेल मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार को अपलोड कर दिया गया।
यह बदलाव ट्रेन एट ग्लांस में
नएटाइम टेबल की सबसे खास बात कुछ ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव है। खासकर दिल्ली, जम्मू, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, बैंगलुरू आदि शहरों में ये बदलाव हुए हैं। इन शहरों की कुछ ट्रेनें अब शहर के दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। दिल्ली में अब तक हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए चलने वाली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर हजरत निजामुद्दीन होते हुए इंदौर के लिए रवाना होगी। फरीदाबाद रुकने वाली जीटी एक्सप्रेस भी अब सराय रोहिल्ला से चलेगी। इसी प्रकार कुछ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। अथवा उनके नए नाम या नंबर दिए गए हैं। जिसमें बल्लभगढ़ रुकने वाली एपी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसका नाम हैदराबाद-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस से बदलकर अब तेलंगाना एक्सप्रेस रख दिया गया है। प्राथमिक मेंटिनेंस डिपो में बदलाव अथवा रफ्तार बढ़ने से कई ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। हमेशा की तरह दुरंतो, शताब्दी, जनशताब्दी, संपर्क क्रांति, डबल डेकर, युवा एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त परिचय नए टाइम टेबल में दिया गया है। ज्यादातर दुरंतो ट्रेनों के मूल ठहरावों को वाणिज्यिक ठहरावों में बदल दिया गया है। इसी तरह रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, प्रमुख स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा अग्रिम आरक्षण अवधि, तत्काल स्कीम, रिफंड नियम, रियायत, खानपान आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है।
शामिल नहीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन
दिल्ली-आगराके बीच शुरू होने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को शामिल नहीं किया गया है। इन ट्रेनों के शुरू होने में शायद अभी वक्त लग सकता है। इसलिए इस बार के ट्रेन एट ग्लांस में इन ट्रेनों को जगह नहीं दी गई है।
57 नई ट्रेनें हुई शामिल
ट्रेनएट ग्लांस में 57 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है। इसमें 4 जनसाधारण, 32 मेल 5 पैसेंजर ट्रेनें हैं। इसके अलावा तीन ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनों का समय बदला गया है। और दो ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।
शिकायत-सुझाव दे सकते हैं
नईसमय सारिणी को लेकर यात्रियों की शिकायतों और सुझावों के लिए रेलवे ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियनरेलवेज.काम.इन नाम से एक पोर्टल भी लांच किया है। इसके अलावा 9717630982 पर फोन कर भी शिकायत या सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।
मथुरा से दिल्ली ओर जाने की दिशा में
11111सुशासन एक्सप्रेस शाम 6:12
13007 तूफान एक्सप्रेस शाम 6:41
64953 निजामुद्दीन मेमू शाम 7:28
18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 7:33
64019 पलवल, शकूरबस्ती रात 10:54
12615 जीटी एक्सप्रेस सुबह 5:26
12415 इंदौर इंटरसिटी सुबह 5:09
12964 मेवाड़ एक्सप्रेस सुबह 5:53
64011 पलवल,शकूरबस्ती सुबह 6:34
64053 पलवल- इएमयू सुबह 6:49
64905 मथुरा,इएमयू सुबह 7:19
64901 कोसीकलां- गाजियाबाद इएमयू सुबह 9:25
दिल्ली से मथुरा की ओर जाने की दिशा में
ट्रेनका नाम नंबर संशोधित समय
64492 महिला स्पेशल ईएमयू शाम 6:35
12920 मालवा एक्सप्रेस शाम 7:45
64496 निजामुद्दीन- कोसीकलां रात 9:03
11058 दादर एक्सप्रेस रात 9:26
19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस रात 12:11
19806 कोटा- उधमपुर सुबह 4:15
64062 दिल्ली-पलवल सुबह 6:39
13008 तूफान एक्सप्रेस सुबह 7:10
64078 नई दिल्ली, पलवल ईएमयू सुबह 9:30
64016 शकूरबस्ती, पलवल ईएमयू 3:51
64080 नई दिल्ली- पलवल ईएमयू शाम 5:43
64904 गाजियाबाद- मथुरा ईएमय शाम 6:00
नएटाइम टेबल की सबसे खास बात कुछ ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव है। खासकर दिल्ली, जम्मू, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, बैंगलुरू आदि शहरों में ये बदलाव हुए हैं। इन शहरों की कुछ ट्रेनें अब शहर के दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। दिल्ली में अब तक हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए चलने वाली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर हजरत निजामुद्दीन होते हुए इंदौर के लिए रवाना होगी। फरीदाबाद रुकने वाली जीटी एक्सप्रेस भी अब सराय रोहिल्ला से चलेगी। इसी प्रकार कुछ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। अथवा उनके नए नाम या नंबर दिए गए हैं। जिसमें बल्लभगढ़ रुकने वाली एपी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसका नाम हैदराबाद-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस से बदलकर अब तेलंगाना एक्सप्रेस रख दिया गया है। प्राथमिक मेंटिनेंस डिपो में बदलाव अथवा रफ्तार बढ़ने से कई ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। हमेशा की तरह दुरंतो, शताब्दी, जनशताब्दी, संपर्क क्रांति, डबल डेकर, युवा एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त परिचय नए टाइम टेबल में दिया गया है। ज्यादातर दुरंतो ट्रेनों के मूल ठहरावों को वाणिज्यिक ठहरावों में बदल दिया गया है। इसी तरह रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, प्रमुख स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा अग्रिम आरक्षण अवधि, तत्काल स्कीम, रिफंड नियम, रियायत, खानपान आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है।
दिल्ली-आगराके बीच शुरू होने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को शामिल नहीं किया गया है। इन ट्रेनों के शुरू होने में शायद अभी वक्त लग सकता है। इसलिए इस बार के ट्रेन एट ग्लांस में इन ट्रेनों को जगह नहीं दी गई है।
ट्रेनएट ग्लांस में 57 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है। इसमें 4 जनसाधारण, 32 मेल 5 पैसेंजर ट्रेनें हैं। इसके अलावा तीन ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनों का समय बदला गया है। और दो ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।
शिकायत-सुझाव दे सकते हैं
नईसमय सारिणी को लेकर यात्रियों की शिकायतों और सुझावों के लिए रेलवे ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियनरेलवेज.काम.इन नाम से एक पोर्टल भी लांच किया है। इसके अलावा 9717630982 पर फोन कर भी शिकायत या सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।
11111सुशासन एक्सप्रेस शाम 6:12
13007 तूफान एक्सप्रेस शाम 6:41
64953 निजामुद्दीन मेमू शाम 7:28
18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 7:33
64019 पलवल, शकूरबस्ती रात 10:54
12615 जीटी एक्सप्रेस सुबह 5:26
12415 इंदौर इंटरसिटी सुबह 5:09
12964 मेवाड़ एक्सप्रेस सुबह 5:53
64011 पलवल,शकूरबस्ती सुबह 6:34
64053 पलवल- इएमयू सुबह 6:49
64905 मथुरा,इएमयू सुबह 7:19
64901 कोसीकलां- गाजियाबाद इएमयू सुबह 9:25
दिल्ली से मथुरा की ओर जाने की दिशा में
ट्रेनका नाम नंबर संशोधित समय
64492 महिला स्पेशल ईएमयू शाम 6:35
12920 मालवा एक्सप्रेस शाम 7:45
64496 निजामुद्दीन- कोसीकलां रात 9:03
11058 दादर एक्सप्रेस रात 9:26
19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस रात 12:11
19806 कोटा- उधमपुर सुबह 4:15
64062 दिल्ली-पलवल सुबह 6:39
13008 तूफान एक्सप्रेस सुबह 7:10
64078 नई दिल्ली, पलवल ईएमयू सुबह 9:30
64016 शकूरबस्ती, पलवल ईएमयू 3:51
64080 नई दिल्ली- पलवल ईएमयू शाम 5:43
64904 गाजियाबाद- मथुरा ईएमय शाम 6:00