मनोरंजन

यादगार होगा मोहिनी का किरदार -प्रीतिका राव

—अनिल बेदाग

मुंबई : मोहिनी खूबसूरत और चंचल है। वह बॉलीवुड की एक्ट्रेस कामिनी की सिस्टर हैं। भले ही सिस्टर हैं, लेकिन रोल ऐसा है कि लीड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती नजऱ आती हैं। हम बात कर रहे हैं प्रीतिका राव की, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की रीयल सिस्टर हैं लेकिन यहां टीवी रील की सिस्टर अमृता नहीं, कोई और है। सीरियल का नाम है लव का है इंतज़ार, जो स्टारप्लस पर प्रसारित हो रहा है। शो की टीआरपी से खुश प्रीतिका राव का कहना है कि दर्शकों से मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रीतिका ने इससे पहले कलर्स चैनल पर प्रसारित धारावाहिक बेइंतहा से भी सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें प्रीतिका का मुस्लिम कैरेक्टर था, जो इंडोनेशिया, टर्की, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान में भी दिखाया गया और हिट रहा। इस धारावाहिक में अपने दमदार किरदार के लिए प्रीतिका ने कई अवार्ड भी हासिल किए। अमृता कहती हैं कि टीवी का माध्यम अब काफी बड़ा हो गया है। बड़े स्टार्स आज टीवी के शोज़ को जज कर रहे हैं या होस्ट हैं। ऐसा नहीं है कि प्रीतिका फिल्में नहीं करना चाहतीं। इस संदर्भ में उनका कहना है कि अगर रोल अच्छा होगा, तो वह फिल्में जरूर करेंगी, पर अगर मुझे लगा कि एक्टिंग वेस्ट हो जाएगी, तो मैं इंकार कर दूंगी।
टीवी सीरियल करने से पहले प्रीतिका साउथ की तीन फिल्में भी कर चुकी हैं। वह कहती हैं कि उन्हेें फिल्मों के ऑफर तो दसवीं क्लास से ही मिलने लगे थे। यहां तक कि आमिर खान की तरफ से भी बुलावा आया था पर उस समय परिस्थितियों ने साथ नहीं दिया। प्रीतिका कहती हैं कि उन्होंने न्यूयार्क से राइटिंग का कोर्स किया है। राइटिंग का कोर्स करने के बाद अब एक्टिंग ही क्यों? इस सवाल पर प्रीतिका कहती हैं कि मैंने जर्नलिज्म किया है इसलिए शुरू से ही राइटिंग का शौक था। सिस्टर अमृता राव को देखते-देखते एक्टिंग का शौक भी लग गया। हालांकि प्रीतिका अब तक करीब 45 कॉमर्शियल एड कर चुकी हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने कैडबरी डैरीमिल्क के लिए मॉडलिंग की थी। प्रीतिका कहती हैं कि न्यूयार्क से लौटने के बाद ही उन्हें टीवी से ऑफर आने लगे थे। सबसे पहले रश्मि शर्मा का एक सीरियल करने के लिए फाइनल हुई। इसमें मेरा राधा का कैरेक्टर था लेकिन यह शो कैंसिल हो गया जिसकी वजह से मेरा काफी समय बरबाद हुआ। एंडामोल और बीबीसी वल्र्ड से भी ऑफर्स आए। प्रीतिका कहती हैं कि फिल्मों की तरफ उनकी दिलचस्पी शुरू से ही थी, पर टीवी सीरियल के लिए किए गए अनुबंधों के चलते रूपहले परदे पर नहीं आ पाई और टीवी की दायरे में ही रहना पड़ा, लेकिन टीवी का मीडियम अब काफी बड़ा हो गया है। यहां अच्छा काम आपको बुलंदियों पर ले जा सकता है। प्रीतिका को उम्मीद है कि स्टारप्लस पर चल रहा उनका मोहिनी का किरदार लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button