स्पोर्ट्स

यारानाः धौनी के आलोचकों की गंभीर ने की बोलती बंद, कहा- फिनिशर जैसा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मैच खेला जाना है। मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धौनी की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मैच से पहले केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने धौनी की आलोचकों की जमकर क्लास लगाई है।

यारानाः धौनी के आलोचकों की गंभीर ने की बोलती बंद, कहा- फिनिशर जैसा

एक मैच को छोड़ दें तो बाकी बचे सात मैचों में धौनी की बल्लेबाजी में कोई धार नजर नहीं आई। आलोचक उनके फिनिशर के रोल और बल्लेबाजी पर सवाल उठाने लगे हैं। इतना ही नहीं सौरव गांगुली ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि धौनी अब टी-20 फॉरमैट में फिट बैठते हैं या नहीं इस पर शक है।

 गंभीर ने धौनी की आलोचना करने वालों को लेकर कहा, ‘क्रिकेट में कोई फिनिशर या स्टार्टर नहीं होता है। जो भी विजयी रन बनाता है, वो मैच का फिनिशर होता है। तो इसका फर्क नहीं पड़ता कि वो नंबर एक पर बल्लेबाजी करने आता है या नंबर 11 पर। किसी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता, फर्क सिर्फ एक बात का पड़ता है कि आप टीम के लिए कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर आप अपनी टीम के लिए मैच जिता रहे हैं तो आप फिनिशर हैं।’धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। हालांकि मुंबई के खिलाफ एक बार वो फिर बल्ले से फेल हुए। धौनी ने 10 गेंद पर सात रन बनाए थे। वानखेड़े की स्लो पिच पर धौनी की बल्लेबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि इस मैच में पुणे ने मुंबई को तीन रन से हरा दिया था।

गंभीर ने कहा, ‘भारत में हम जैसे ही कोई एक-दो मैच में खराब खेलता है, उसकी आलोचना शुरू कर देते हैं। धौनी शानदार खिलाड़ी हैं और हम सब जानते हैं कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में क्या-क्या किया है।’

 

Related Articles

Back to top button