अपराध

युवती को अगवा कर चलती गाड़ी में किया गैंगरेप,

13_11_2016-rape_131116_01बिहार में एक युवती का अपहरण कर चलती गाड़ी में गैंगरेप किया गया। घटना के दो आरोपियों को लोगों ने गाड़ी में रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पटना [जेएनएन]। अपराधियों ने युवती का अपहरण कर चलती गाड़ी में गैंग रेप किया। सड़क जाम के कारण गाड़ी रुकी तो अंदर का नजारा देख कुछ लोगाें को शक हुआ। उनकी पहल पर स्थानीय लोगों ने गाड़ी में तहकीकात की तो मामला उजागर हुआ।

लोगों ने गाड़ी में बेहोश हो चुकी लड़की को छुड़ाया तथा दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना स्थित रक्सा रहीमपुर की है।

बीती शाम मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बंगाली कॉलोनी में एक युवती को लोगों ने बोलेरो से बेहोशी की अवस्था में बरामद किया। तीन युवक उसे लेकर पकड़ीदयाल की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक युवक उसके साथ मारपीट कर रहा था। जाम में फंसी गाड़ी में यह नजारा देख लोगाें को शक हुआ और उन्होंने तहकीकात की। इस दौरान गाड़ी का चालक भाग गया, जबकि दो अपराधी पकड़ लिए गए।

होश में आने पर युवती ने बताया कि तीन युवकों ने उसे ढाका के आजाद चौक से अगवा कर साथ मारपीट की तथा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया गया।

 

Related Articles

Back to top button