युवा खिलाड़ियों को दूसरे स्तर पर ले जाना होगा मेरा काम: द्रविड़
मुंबई: भारत-ए और अंडर-19 टीम के नए कोच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस नई जिम्मेदारी पर उनका मुख्य काम युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देकर दूसरे स्तर पर ले जाने की कोशिश करना रहेगा। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के मेंटर द्रविड़ को हाल ही में भारत-ए और अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त किया गया है अंतरराष्ट्रीय खेल प्रबंधन संस्थान के यहां आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद द्रविड़ ने कहा कि नए उद्देश्यों और अलग-अलग विचारधारा वाले युवाओं के साथ काम करने को मैं तैयार हूं। चयनकर्ता और सीनियर टीम प्रबंधन आम तौर पर एक विकान के साथ खिलाड़ियों का चयन करते हैं।
मिस्टर भरोसेमंद ने कहा कि कभी-कभी भारत-ए टीम के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, कभी आप ऐसे खिलाड़ियों को चुनते हैं जो वापसी करने की तैयारी कर रहे हों और राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना चाहते हैं। चयनकर्ता कभी कभी भावी दौरों को ध्यान में रखते हुए भी खिलाड़ियों का चयन करते हैं। इसलिए मैं इस आधार पर कह सकता हूं कि अलग अलग पैमानों पर खिलाड़ियों को चुना जाता है। द्रविड ने कहा कि आप नहीं सोच सकते कि किन खिलाड़ियों का चयन क्यों किया गया। मैं अपनी इस नयी जिम्मेदारी को इन सब चीजों से दूर रखते हुए टीम में चयनित खिलाड़ियों को कोचिंग देने के रूप में देखता हूं। मेरा काम खिलाड़ियों को कोचिंग देने के बाद उन्हें नए स्तर पर ले जाने का होगा जिसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा।