यूपीः तीन साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/rampur_murder_650_051216073320.jpg)
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक तीन साल के मासूम बच्चे की लाश बरामद की गई है. बच्चे को उत्तराखण्ड के गदरपुर से नौ दिन पहले फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इस काम को बच्चे के रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया था.
दरअसल पूरा मामला उत्तराखंड का है. पुलिस के मुताबिक बीती तीन मई को गदरपुर में गूलरभोज रेलवे कालोनी निवासी रजनेश कुमार का तीन वर्षीय बेटा अंश अपने चाचा की शादी की सालगिरह के कार्यक्रम से गायब हो गया था. घरवालों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे कई जगह तलाश किया मगर उसका पता नहीं चला.
उत्तराखंड पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही थी. दस मई को अंश के पिता रजनेश के पास दस लाख की फिरौती के लिए फोन आया. उन्होंने फौरन इस बात की ख़बर पुलिस को दी. पुलिस ने फोन करने वाले अपहरणकर्ताओं का नंबर तुरंत सर्विलांस पर लगा दिया.
नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर रजनेश के सगे मामा रमेश और उसके बेटे रवि को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अंश का रोना बंद करने के लिए उसको नशे की गोलियां दी थी.
लेकिन दवा की ओवरडोज हो जाने की वजह से अंश की मौत हो गई. पुलिस ने रमेश की निशानदेही पर ही अंश का शव यूपी के रामपुर की स्वार तहसील के एक खेत से बरामद किया गया. बच्चे की लाश को एक गड्ढे में दबाया गया था. आरोपियों ने पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के अनुसार अपहरण के एक दिन बाद ही चार मई को अंश की हत्या कर दी गई थी. ऊधमसिंह नगर और रामपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से मामला खुल पाया. पुलिस ने अंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.