यूपीः 500 प्रशिक्षु दरोगाओं ने किया बवाल, दर्ज हुआ केस
मीडिया कर्मियों ने भी मारपीट और लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोमवार को एडीजी पुलिस ट्रेनिंग पूरे दिन केंद्र में डटे रहे। प्रशिक्षुओं ने सुबह नाश्ता और खाना भी नहीं खाया। दोपहर को एडीजी ने नाराज प्रशिक्षुओं से बात की और मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद प्रशिक्षुओं का आक्रोश शांत हुआ।
मालूम हो कि फतेहपुर चौरासी में काली मिट्टी स्थित शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रविवार रात खाना खाने के बाद 125 प्रशिक्षु दरोगाओं को पेट दर्द और उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे।
ट्रेनिंग सेंटर में इलाज की समुचित व्यवस्था न होने और मरीजों को अस्पताल न भेजे जाने से नाराज प्रशिक्षु दरोगा केंद्र का ताला खोलकर सड़क पर उतर आए थे। एसपी और आरआई ने सफीपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजना शुरू किया।
करीब पांच सैकड़ा ट्रेनी दरोगा के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी कोई कार्रवाई करने से कतराती रही।
उधर, उधर खाना खाने के बाद बीमार हुए सभी 125 ट्रेनी को रात में इलाज के बाद सोमवार सुबह अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। पीटीसी के एसपी और आरआई का विरोध कर रहे प्रशिक्षुओं ने सोमवार सुबह नाश्ता नहीं किया और दोपहर का खाना भी नहीं खाया।
दोपहर को एडीजी वीके मौर्य ने सभी नाराज प्रशिक्षु दरोगा से बात की और उनकी शिकायतें सुनी। एडीजी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद मामला शांत हुआ।