उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
यूपी: इस बार बीएड की 13 हजार सीटें रह गईं खाली

उत्तर प्रदेश में इस बार विभिन्न कॉलेजों में बीएड की 13 हजार सीटें खाली रह गईं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजक लविवि ने सत्यापन के बाद बीएड की कुल एक लाख 96 हजार सीटों में से एक लाख 83 हजार सीटों पर दाखिले होने के बात कही है।

ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….
लिहाजा विवि ने सीटें खाली रहने पर कॉलेजों को 15 जुलाई तक दाखिले का मौका दिया था। हालांकि इसमें शर्त थी कि दाखिला सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को दिया जाएगा, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और उन्हें अब तक सीट आवंटित नहीं हुई हो। सत्यापन के बाद लविवि ने 13 हजार सीटें खाली रहने की बात कही है।