उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

यूपी और मणिपुर सोनभद्र इलेक्शन में कई बूथों पर EVM खराब, लोगों की लगी लंबी कतारें

यूपी के सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं मणिपुर की 22 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग सुबह से ही जारी है। वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर 127 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह जौनपुर में नौ सीटों के लिए 121 उम्मीदवार, गाजीपुर में सात सीटों पर 71, मिर्जापुर में पांच सीटों पर 72, सोनभद्र में चार सीटों पर 51, चंदौली में चार सीटों पर 44 और भदोही में तीन विधानसभा सीटों के लिए 49 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं। 

  1. – वाराणसी उतर विधानसभा के बूथ संख्या-68 पर लोगों की लगी लाइनें। यहां बीजेपी के रविंद्र जयसवाल और बीएसपी के सुजीत कुमार मौर्या के बीच मुकाबला है।
  2. – वाराणसी के दशाश्वमेध वार्ड के कालिका गली के सनातन धर्म इण्टर कालेज बूथ सेंटर पर ईवीएम की तकनीकी खराबी से अभी तक नही शुरू हुआ मतदान। 
  3. सोनभद्र : राबर्ट्सगंज विधानसभा के आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के बूथ संख्या 23 और आरएसएम इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 17 में ईवीएम खराब। अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ।
  4. सोनभद्र  :  मतदान केंद्र  176 चरकोनवा में मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका है।
  5. मोहम्दाबाद विधानसभा सीट के बूथ संख्या 378 पर वोट डालने के लिए लोगों की लगी कतारें। यहां से मुख्तार अंसारी के भाई बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button