यूपी जीतने के लिए पीएम मोदी व राजनाथ बनाएंगे माहौल
जानकारी के मुताबिक भाजपा की योजना पूरे प्रदेश में 15-16 रैलियां कराने की है। रैलियों के स्थान और उनके स्वरूप का पूरा खाका प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद खींचने की बात तय हुई है।
पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ भाजपा की प्रदेश की कोर कमेटी की दिल्ली में हुई बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर काफी लंबी चर्चा हुई। अन्य विषयों के साथ प्रदेश में भाजपा की स्थिति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
निष्कर्ष निकला कि संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता के चलते पार्टी की बाकी गतिविधियां पिछले कई महीने से ठप-सी पड़ी हैं। इस नाते विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश में भाजपा की सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए रैलियों से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
दोनों नेताओं की कुछ रैलियां संयुक्त रूप से भी आयोजित की जाएंगी, जिससे माहौल बनाने में आसानी रहे। यह भी तय हुआ कि हिंदी भाषी प्रदेशों से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों की यूपी में आवाजाही बढ़ाई जाए। सांसदों को भी दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी देकर उनमें लगातार दौरे करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
अप्रैल-मई से शुरुआत संभव
वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली इसी महीने 28 तारीख को बरेली में हो रही है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, मगर योजना है कि कुछ रैलियां अप्रैल-मई के बीच कराई जाएंगी। कुछ सितंबर से दिसंबर के पहले हफ्ते के बीच करा ली जाएं।
दिल्ली में हुई बैठक में हिस्सा लेने वाले भाजपा नेताओं में से एक कहते हैं कि रैलियों से पार्टी के लोगों में सक्रियता आएगी। रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए ही सही, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों के पास जाकर संपर्क करना होगा। अंतत: इसका लाभ पार्टी को ही होगा।