राज्य

यूपी में पुलिस ढूंढ रही ‘चुड़ैल’

up.pइलाहाबाद,अफवाहों के तूल पकड़ने के बाद ‘चुड़ैल’ को ढूंढने निकली पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। पुलिस का दावा है कि दहशत फैलाने वाले बेतुके मैसेज के बाद वाट्सएप के जरिए दो अलग-अलग वीडियो भी वायरल हुए, जिसने बैरहना के लोगों की परेशानी बढ़ा दी। इलाहाबाद में संत निरंकारी रेलवे क्रॉसिंग के पास इस कथित ‘चुड़ैल’ का खुलासा करने का निर्देश एसएसपी केएस इमैनुअल ने ने दिया, ताकि अफवाहों पर विराम लग सके। आशंका है कि ‘चुड़ैल’ की आड़ में राहजनी करने वाले सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस कप्तान ने फरमान जारी किया है कि चुड़ैल को लेकर वाट्सएप से जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करें। इसके बाद कीडगंज पुलिस और साइबर सेल सक्रिय हुई। अंधेरे में जिस जगह चुड़ैल की अफवाह है, वहां पर कीडगंज पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। रात में अलग से पुलिस की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। इसके बावजूद लोगों के बीच चुड़ैल के मैसेज और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कीडगंज पुलिस के हाथ ऐसे ही दो वीडियो लगे हैं। कीडगंज थाना प्रभारी प्रेम नारायण मिश्रा ने कहा कि चुड़ैल की अफवाह कौन फैला रहा है, यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वाट्सएप पर कथित ‘चुड़ैल का वीडियो’ जारी करने वाले के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी। ऐसे वीडियो को कतई शेयर न करें।

Related Articles

Back to top button