उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

‘यूपी में राम मंदिर नहीं होगा राजनीतिक मुद्दा’

एजेंसी/ mahesh-sharma-minister-of-state-tourism-aviationउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर उतरेगी. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को ये बातें कही. शर्मा ने 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. असम में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

राम मंदिर राजनीतिक मुद्दा नहीं
शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में चुनावों को विशेष कार्य के रूप में देख रहे हैं. हम सबको इसे पूरा करना है. उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान बीजेपी का मुख्य मुद्दा विकास, अच्छा प्रशासन के साथ भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा न कि राम मंदिर. पार्टी राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहेगी.

यूपी में भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों की इच्छा है. हम इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते. यह हमारे राजनीतिक एजेंडा में शामिल नहीं है, लेकिन इस देश के लोग अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं. हम इसे या तो सर्वसम्मति से या अदालत के फैसले के आधार पर करना चाहते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि बीजेपी को राज्य की 403 सीटों में 265 सीटों पर जीत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button