उत्तर प्रदेश

यूपी में सात महीने में आठ लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगाए गए मीटर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का अभियान पावर कॉरपोरेशन द्वारा चलाया जा रहा है। प्रदेश में 68 लाख ग्रामीण उपभोक्ता अनमीटर्ड हैं। जिनके यहॉ मीटर लगाने का काम पावर कॉरपोरेशन ने शुरू किया है। यह कार्यवाही ‘पावर फार ऑल’ का एक मुख्य अंग है। 1 अप्रैल से अभी तक 8 लाख उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाये जा चुके हैं। इसमें मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, इलाहाबाद तथा आगरा परिक्षेत्रों की प्रगति संतोषजनक न पाते हुए सम्बनिधत क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं को इस काम में तेजी लाने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिये गये हैं।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उप्र पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आलेक कुमार ने बताया कि मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं का उतना ही बिल आता है जितना वह विद्युत उपभोग करते हैं। विशेषकर छोटे उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था अत्यन्त लाभकारी है। क्योंकि उनकी बिजली की खपत कम होने की दशा में भी अनमीटर्ड टैरिफ का पूरा फिक्स चार्ज देना पड़ता है। प्रमुख सचिव ने बताया है कि अनमीटर्ड टैरिफ विद्युत की वेस्टेज को बढ़ाता है। क्योंकि उपभोक्ता को बिजली बचत करने में कोई इन्सेंटिव नहीं रहता, उसे फिक्स चार्ज देना ही पड़ता है। प्रदेश सरकार की सभी घरों को विद्युत उपलब्ध कराने की मुहिम की दृष्टि से प्रदेश में विद्युत की खपत कम करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है ताकि पारेषण एवं वितरण प्रणाली में आने वाले दबाव को नियंत्रित किया जा सके। कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत व्यवस्था के इस सुधार कार्यक्रम में वह अपना सहयोग दें। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को उच्चगुणवत्ता युक्त और अधिकतम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button