स्पोर्ट्स

यूरोप दौरा: इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालेंगी रानी…

फॉरवर्ड रानी पांच सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के यूरोप दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी. गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिनमें डिफेंस में दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर और रश्मिता मिंज होंगी. सविता और रजनी ई. गोलकीपर होंगी, जबकि मिडफील्ड का जिम्मा नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल पर होगा. फॉरवर्ड पंक्ति में रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के. और लालरेम्सियामी होंगी.

अभी-अभी: राहुल गांधी के ट्विटर को दो नेताओं ने किया अनफॉलो इस पर मचा हड़कंप

यूरोप दौरा: इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालेंगी रानी…वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद आठवें स्थान पर रही थी. साल की शुरूआत में टीम ने बेलारूस के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीती और कनाडा में विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर में पोडियम पर रही. इसके बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की सीरीज हार गई. रानी ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि हमारे प्रदर्शन में गिरावट आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन बुरा नहीं था. हमने अपनी गलतियों पर मेहनत की है और उनमें सुधार की कोशिश करेंगे.’

अभी-अभी: मायावती ने भाजपा पर लगाया फिर नया आरोप

टीम : गोलकीपर : सविता (उपकप्तान), रजनी ई.

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज

मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल 

फॉरवर्ड : रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के , लालरेम्सियामी.

Related Articles

Back to top button