यूरो कप सेमीफाइनल- पुर्तगाल आैर वेल्स के बीच आज होगा मुकाबला, बनेगा इतिहास
एजेंसी/ लियोन। यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में लड़ाई दो ऐसी टीमों के बीच है जिन्हें जीत के साथ काफी कुछ साबित करना है। पुर्तगाल को सेमीफाइनल का तिलिस्म तोडऩा है तो वेल्स के पास 50 साल के इतिहास को बदलने का मौका है।
पुर्तगाल को नर्वस होने से बचना होगा
पुर्तगाल का सफर जैसे-जैसे खिताब के नजदीक पहुंचता है। टीम नर्वस होने लगती है। कई मेजर टूर्नामेंट में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। वेल्स के तूफानी फॉर्म को देखते हुए उसे जीत के लिए पूरा दमखम दिखााना होगा।
तो पहली टीम बन जाएगी वेल्स
यूरो कप में पहली बार खेल रही वेल्स की टीम का प्रदर्शन उम्मीद से बढ़कर रहा है। टीम अगर पुर्तगाल की चुनौती को ध्वस्त करने में सफल रही तो वह 50 सालों में पहली ब्रिटिश टीम होगी जो किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी।
रोनाल्डो बनाम बेल
रियल मैड्रिड में एक साथ खेलने वाले बेल और रोनाल्डो एक-दूसरे की कमजोरी से वाकिफ हैं। दोनों के कंधों पर अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
131 मैच खेले हैं
60 गोल टीम की ओर से लगा चुके हैं
18 साल की उम्र में 2003 में खेला डेब्यू मैच
2004 में दागा पहला अंतरराष्ट्रीय गोल
02 गोल मौजूदा यूरो कप में कर चुके हैं
गैरेथ बेल
60 मैच खेल चुके हैं
22 गोल अपनी टीम की ओर से दाग चुके हैं
16 साल की उम्र में 2006 में किया डेब्यू
2006 में दागा पहला अंतरराष्ट्रीय गोल
03 गोल मौजूदा यूरो कप में दाग चुके हैं