BREAKING NEWSInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

चीन तटों पर मालवाहक जहाजों में फंसे भारतीय, दूतावास स्थानीय प्रशासन के संपर्क में

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन के तटों पर अटके भारतीय चालक दल वाले मालवाहक जहाजों को लेकर भारतीय दूतावास वहां के प्रशासन से संपर्क बनाए हुए और मसले के जल्द समाधान के लिए प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी व्यापारिक युद्ध के चलते कोयला ले जा रहे मालवाहक जहाज एमवी जगआनंद और एमवी अनास्तासिया क्रमश 13 जून और 20 सितम्बर से चीनी तटों पर अटके हुए हैं। जगआनंद में 23 भारतीय और अनास्तासिया में 16 भारतीय चालक दल के सदस्य जहाज में ही अटके हुए हैं। इनके परिवार वालों ने सरकार से इस संबंध में गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े:- ओवर बिलिंग, मीटर जम्पिंग की शिकायतों को प्राथमिकता से करें दूर: योगी – Dastak Times 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को सप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों के चलते चालक दल को बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कंपनी के मालिक तथा कार्गो के रिसीवर को देरी के बारे में अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत सरकार इन मुद्दों के समाधान और चालक दल सदस्यों की मानवीय जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चीनी सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button