टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

ये काम केवल आपका iPhone कर सकता है, ऐंड्रॉयड नहीं

ये काम केवल आपका iPhone कर सकता है, ऐंड्रॉयड नहीं

हाल में ऐपल ने iPhone और iPad डिवाइसेज के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 जारी किया था। यह लेटेस्ट वर्जन लगभग 65 पर्सेंट डिवाइसेज पर काम कर रहा है। अब इसके साथ फीचर्स के मामले में यह गूगल के लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो से कुछ आगे है। आगे की स्लाइड्स में देखें वे फीचर्स जो आपको केवल iOS में मिलेंगे… ये काम केवल आपका iPhone कर सकता है, ऐंड्रॉयड नहीं
स्पैम मेसेज फिल्टर

यह iOS 11 का सबसे जरूरी फीचर में से एक है। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करते हुए ऐपल अपने मेसेजेस ऐप के स्पैम मेसेजेस फिल्टर करने की क्षमता के बारे में जरूर बात करता है।
नेटिव स्क्रीन रिकॉर्डिंग

iOS 11 के यूजर्स एक्सटर्नल वॉइस इनपुट के साथ अपने डिवाइस की डिस्प्ले का कॉन्टेंट रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए GIF क्रिएट किया जा सकता है। हालांकि स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सैमसंग के स्मार्टफोन भी सपॉर्ट करते हैं लेकिन ये नेटिव फीचर को सपॉर्ट नहीं करते हैं।
मेसेज सिंक

iOS 11 का अपडेटेड मेसेजेस ऐप को अब iCloud सपॉर्ट करता है। इसका मतलब है कि जो भी डिवाइस एक ऐपल आईडी यूज कर रही हैं उनके सारे मेसेजेस सिंक्रोनाइज हो जाते हैं। गूगल के ऐंड्रॉयड मेसेज ऐप में अभी भी यह फीचर नहीं है।
मेसेज के जरिए लेन-देन

iOS का एक और अनोखा फीचर है कि इसके जरिए मेसेज ऐप से सीधे मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। यूजर ऐसा साधारण टेक्स्ट मेसेज करके कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर ट्रांसफर होकर आए मनी को आप किसी के बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी क ऐंड्रॉयड के पास ऐसा कोई फीचर नहीं है।
कॉन्टेंट के लिए ड्रैग ऐंड ड्रॉप सपॉर्ट

नए iOS में इमेज, टेक्स्ट, यूआरएल जैसी कॉन्टेंट को ऐप्स में आसानी से ड्रैग ऐंड ड्रॉप किया जा सकता है। यह फीचर iPad में और अच्छी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि उसका नया ऐप स्विचर पैनल इसे और आसान बना देता है।
iPhones की बैटरी और परफॉर्मेंस पर कंट्रोल
iOS 11.3 के साथ ऐपल अपने iPhone यूजर्स को बैटरी और प्रोसेसर को कंट्रोल करने की अधिक क्षमता देता है। ऐसा फीचर अभी तक ऐंड्रॉयड हेंडसेट पर उपलब्ध नहीं है।

Related Articles

Back to top button