स्पोर्ट्स

ये तूफानी आल-राउंडर करेगा एशिया कप में डेब्यू, हार्दिक पांड्या का कट सकता है टीम से पत्ता

एशिया कप में भारत पहला मुकाबला 18 सितम्बर को करेगा जबकि अगले ही दिन पाकिस्तान के साथ तूफानी महामुकाबला खेला जायेगा अब लगातार मैच खेलने की वजह से हार्दिक पांड्या को जरूर टीम से बाहर करके आराम दिया जा सकता हैं। 
 
 
हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर क्रुणाल पांड्या को टीम में मौका मिल सकता हैं क्योकि यह घरेलु मैचों में लगातार आल-राउंडर प्रदर्शन से चयनकर्ताओ को खुश करते नजर आये इनको इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया था। 
 
 
क्रुणाल पांड्या अभी अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए लेकिन उम्मीद मुताबिक़ इनको एशिया कप में जरूर अपना क्रिकेट करियर शुरू करने का मौका मिलेगा आपको बता देवे की यह भी हार्दिक पांड्या की तरह लम्बे-लम्बे छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। 

Related Articles

Back to top button